अटल जी के जन्म दिवस आयोजित हुआ भव्य कम्बल वितरण का कार्यक्रम

वी0 बी0 यादव की रिपोर्ट
सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल जी का जन्म दिवस
रूदौली(अयोध्या) !आज हर जगह अटल जी के नाम से सड़क निर्माण हो रहा है अटल जी ने पूरे देश में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का जाल बिछवा दिया था।यह बातें अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर पूर्व सांसद विनय कटियार ने कही उन्होंने कहा कि उनकी एक उपलब्धि और है वोह यह है मोबाइल की सुविधा।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी का सपना साकार करने में लगे हुए है मोदी जी ने देश की अर्थ व्यवस्था को मज़बूत किया है आज हम किसी देश के क़र्ज़दार नहीं हैं मोदी जी ने गैस कनेक्शन,प्रधानमंत्री आवास,शौचालय जैसे तमाम कार्य किये है।उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव की प्रशंसा भी की।विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि कम्बल वितरण की आज शुरुआत है इस तरह हर क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर कम्बल वितरण किया जायेगा।उन्होंने कहा कि अटल जी ने जो सुशासन का संदेश दिया है उसको धरातल पर उतारना है।उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में धन की लूट हुई है अनेकों घोटाले हुए हहैं वहीँ इस सरकार में अबतक एक भी घोटाला उजागर नहीं हुआ है।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस के रूप में मनाते हुए पूर्व सांसद विनय कटियार व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव की अगुवाई में भव्य कम्बल वितरण का कार्यक्रम तहसील प्रांगण में आयोजित कर ग़रीबो को कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार पांडेय,पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद तिवारी,भगवत दास आदि ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा,क्षेत्राधिकारी अमर सिंह,तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा,कोतवाल विश्वनाथ यादव,चौकी इंचार्ज भेलसर विनोद कुमार सिंह,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,अनुपम वर्मा,पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार,भाजपा नेता राम प्रेस यादव,राज किशोर सिंह,कुलदीप सोनकर,विनय वर्मा,बुद्धू सिंह,राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राम चन्द्र यादव व संचालन लेखपाल बृजनाथ दूबे ने किया।
