स्कूली बस की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर के निकट स्कूली बस की चपेट में आकर दो बालकों की दर्दनाक मौत हो गयी।ग्राम बंजारेपुर मजरे मोहम्मदपुर दाऊदपुर के श्यामू का लड़का जितेंद्र कुमार 10 वर्ष तथा राम गनेश का लड़का मुकेश 7 वर्ष प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर में पढ़ते थे।बुधवार को जब विद्यालय में छुट्टी हुई तो दोनों बालक अपने घर एक ही सायकिल से जा रहे थे जब दोनों बालक बीबीपुर के किनारे पहुंचे उसी समय डायनमिक इण्टर कालेज रानीमऊ की बस स्कूल से बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी बस जब बच्चो के निकट पहुंची तो अचानक दोनों बच्चे बस की चपेट में आ गये स्कूली बस बच्चों के ऊपर चढ़ गयी मौके पर ही दोनों बच्चों की मृत्यु हो गयी। चालक बस छोड़ कर भागने लगा इस पर आसपास ग्रामीणों ने दौड़ कर चालक को पकड़ कर जम कर पिटाई करने लगे।ग्राम बीबीपुर के प्रधान प्रतिनिधि इंबिसात अली ने पुलिस को सूचना दे दी।थानाध्यक्ष मवई रिकेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया तथा दोनों बच्चों को लेकर तत्काल अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।दोनों बच्चो की मृत्यु से गांव में कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के शवों को पी एम के लिये भेज दिया गया ।बच्चे के पिता श्यामू की तहरीर पर चालक के विरुद्ध धारा 304 ए,279,तथा 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।