खुशियां बदली मातम में,बहन की डोली उठने से पहले सजने लगी भाई की अर्थी

बहन की विदाई होने से पहले भाई की सड़क दुर्घटना में मौत
यूपी ! फर्रूखाबाद जिले में गुरुवार को दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक तरफ बहन की विदाई की तैयारियां चल रही थीं तभी सड़क दुर्घटना में भाई की मौत की खबर आ गयी। देखते ही देखते शादी वाले घर में मातम छा गया।यह घटना फर्रूखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र का है। यहां गांव कुइयांबूंट निवासी राकेश की बेटी की बुधवार रात नवभारत सभा भवन में बारात आई थी। गुरुवार सुबह उनका बेटा शनि (18) बाइक से कुछ सामान लेने घर जा रहा था। तभी नवभारत सभा भवन के पास एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी।घटना में शनि की मौत हो गई। जिससे शादी की खुशियों की जगह वहां मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक का शव लोहिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।ससुराल विदा होने से पहले बहन अस्पताल पहुंची और भाई का शव देख बेसुध हो गिर पड़ी। वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
