रायबरेली: लोगों के सामने ही SDM ने टीचर पर कर दी थप्पड़ों की बौछार, Video वायरल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में डलमऊ के एसडीएम जीत लाल सैनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एसडीएम किसी बात से नाराज होकर टीचर पर थप्पड़ों की बौछार करते देखे जा रहे हैं।
पीएम और सीएम के आगमन की तैयारियों में जुटे थे एसडीएम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र की मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री के पास का है। बताया जा रहा है कि यहा इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी में जिले का पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।
वहीं, जिला प्रशासन ने एसडीएम डलमऊ को प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए पार्किंग व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। ऐसे में एसडीएम डलमऊ जीत लाल सैनी रेलकोच के पास पार्किंग के लिए जमीन को समतल करवाने में जुटे थे। उसी वक्त गांव के एक टीचर राम अभिलाष उर्फ ओमी यादव ने कोई बात एसडीएम डलमऊ से कही।
टीचर की बात एसडीएम जीत लाल सैनी को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने लोगों के सामने ही टीचर राम अभिलाष उर्फ ओमी यादव पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। सूत्रों ने बताया है कि फिलहाल अभी तक पुलिस को किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर एसडीएम के थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।