जनता को है अब कांग्रेस पर भरोसा,निर्मल खत्री सांसद व राहुल गाँधी बनेंगे प्रधानमंत्री- करन त्रिपाठी
अयोध्या ! राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,में कांग्रेस पार्टी की जीत के अवसर पर महानगर युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन त्रिपाठी जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वजीरगंज चौराहे पर जश्न बनाया और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई साथ ही समस्त युवा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े की करतल ध्वनि पर झूम कर अपनी खुशी का इजहार किया।
महानगर युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन त्रिपाठी ने कहा कि इन राज्यों में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत देकर राज्य की जनता ने कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी जी के नेतृत्व पर पर जो विश्वास दिखाया है निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी जनता की इस उम्मीद पर खरा उतरेगी। हम सब युवा दिलों की धड़कन राहुल गाँधी जी है। इस देश की जनता ने भाजपा सरकार को हटाने का मन बना लिया है। इसके अलावा जनता ने यह भी बताने का प्रयास किया कि झूठ की राजनीति ,नफरत की राजनीति, धर्म की राजनीति, हिंदू- मुसलमान को बांटने की राजनीति करने वालों को वह पसंद नहीं करती है। जो पार्टी गरीबों,बेरोजगारों,किसानों, मजदूरों की बात करेगी और उनके लिए काम करेगी उसी को अपना वोट देंगे। काँग्रेस पार्टी ने इन्हीं सब मुद्दों पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। काँग्रेस पार्टी निश्चित तौर पर जनता के इस भरोसे पर खरा उतरेगी। काँग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती भी है। हम सब युवा शक्ति अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट से डॉ निर्मलखत्री जी को पुनः सांसद बनाएंगे एवं राहुल गांधी जी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे।इस मौके पर महानगर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अवध किशोर तिवारी ,महासचिव शिवम विश्वकर्मा , पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मंशाराम यादव,सुमित पांडेय, संतोष, गुड्डू सोनी,कैफ़ी उमर, मिराज भाई, लल्ला यादव, अंकित यादव ,गौतम कनौजिया, इशाकभाई ,इमरान ,बहादुर ,छोटू,एवं अन्य समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।