करवा चौथ की पूर्व संध्या पर गोंडा पुलिस ने सुहागिनों को बांटे हेलमेट
गोंडा ! जिले की नगर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम करवा चौथ की पूर्व संध्या पर विवाहिताओं को 21 हेलमेट प्रदान कर उन्हें यातायात के टिप्स दिये और पतियों की लंबी आयु के उन्हे हेलमेट पहनाने की अपील कर अनोखी परम्परा की शुरुआत की।पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर जटाशंकर राव ने मीडिया को बताया कि करवा चौथ पर पतियों की लंबी आयु की कामना को लेकर उपवास करने वाली महिलाओं को नगर के मध्य पीपल चौराहे पर हेलमेट दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रायः यातायात नियमों के पालन कर दुर्घटनाओं से बचने के टिप्स देकर उसे पतियों से साझा करने की अपील की गयी। एसपी लल्लन सिंह की ओर से अभिनव प्रयास की सराहना की गई है।