सीओ धनंजय कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में चालीस हजार का शातिर इनामियां अपराधी चढ़ा पटरंगा पुलिस के हत्थे।

0

[2015 से था फरार, गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी पुलिस की टीमें]

[गोण्डा जनपद के थाना उमरी बेगमगंज रहने वाला हैअभियुक्त, पटरंगा थाने में दर्ज है कई मुकदमें]

[ठा•सुरेन्द्र सिंह-ब्यूरो रिपोर्ट]

फैजाबाद १६दिसम्बर-:
===============चाकू से गोदकर युवक की हत्या। उसके बाद बैंक डकैती। जिस पर गैंगस्टर एक्ट में कारवाई हो चुकी थी। 2015 से वह फरार था। आईजी रेंज ने चालीस हजार का पुरस्कार घोषित किया था। वह मोबाईल भी नहीं रखता था। पुलिस ने कई कड़ियो को जोड़ते हुए आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि त्रिभुवन गोसाई उर्फ मूसे बाबा ने अपने साथियों रामजस पुत्र भगौती,कृष्णदेव लोध पुत्र फुस्सन लोध, फुलवारी पासी पुत्र नारायन पासी के साथ मिलकर पटरंगा थाने के ग्राम पुराय में रहने वाले अजय कुमार पुत्र छेद्दन की चाकू से गोद कर नृशंस्य हत्या कर दी। इसके बाद त्रिभुवन ने अपने साथी मंगल पासी के साथ मिलकर पटरंगा मंडी में एक सर्राफा की दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया। तभी से यह फरार चल रहा था। एसएसपी ने थाना पटरंगा के गनौली तिराहे पर पटरंगा पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करनेे का दावा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News