बाराबंकी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की धंसी हुई फर्स देख विफरे कारागार राज्यमंत्री

बाराबंकी। कारागार राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने सोमवार को जिले में कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा में भवन की फर्श धंसी देख बिफर पड़े। सीएमओ को कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। बलछत गौ आश्रय स्थल पर गायों की पूजा करने के बाद पांच जरूरमंद परिवारों को गाय दान किया। अमृत सरोवर, कंपोजिट विद्यालय के अलावा पेयजल योजना का हाल देखा। कमियों को सुधारने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खुद परखे अधिकारी
प्रभारी मंत्री श्री राही हरख ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा पहुंचे तो वहां पर 54 लोगों ने पर्चे बने और चार मरीजों की जांच हो चुकी थी। ओपीडी में 34 मरीज देखे जा चुके थे, बाकी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने मरीजों की समस्याएं सुनी और बेहतर इलाज के लिये अधीक्षक को निर्देशित किया। नवनिर्मित भवन कक्ष की बाहरी फर्श खराब थी कई जगह पर धंसी मिली। मंत्री ने सीएमओ को कार्यदायी संस्था के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
