रुदौली तहसील में तैनात संग्रह अमीन के घर हुई चोरी,20 हजार की नगदी जेवरात व बाइक उठा ले गए चोर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दर्ज किया चोरी का मुकदमा,मवई थाना क्षेत्र महाराज ताल गांव की घटना,चोरों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस।
मवई(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर स्थित महाराजताल गांव में चोरों ने बीती रात एक संग्रह अमीन के घर को निशाना बनाया।चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और 20 हजार की नगदी कीमती जेवरात के अलावा एक ग्लैमर बाइक लेकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंचे मवई एसओ संदीप त्रिपाठी ने बताया कि घटना मेरे लिए वास्तव में चुनौती है।हमने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।शीघ्र ही चोर पकड़े जाएंगे।
बताते चले तहसील रुदौली में संग्रह अमीन पद पर कार्यरत मवई थाना क्षेत्र के महाराज ताल गांव निवासी गोकरन नाथ पुत्र शोभाराम का राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ही मकान स्थित है।इन्होंने बताया ये शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे भोजन आदि से निवृत होकर परिवार समेत घर की छत पर सोने चले गए।सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब पीड़ित की पत्नी सोकर उठी और छत से नीचे आई।तब उसे अपने घर के दरवाजे खुले दिखाए पड़े।कुंडी टूटी पड़ी थी।उसने गोहार लगाया।पत्नी की आवाज सुन संग्रह अमीन गोकरननाथ नीचे आए तो देखा उनकी मोटर साईकिल गायब है।कमरे का ताला टूटा है आलमारी खुली है।पीड़ित ने तत्काल डायल 112 के अलावा मवई एसओ को घटना की जानकारी दी।मवई एसओ संदीप त्रिपाठी ने कहा कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
जानकर चोरों ने करीब दो घंटे तक खंगाला घर
मवई क्षेत्र में ये चोरी की पहली वारदात है।जिसमें चोर घर के अंदर खड़ी मोटर साइकिल भी उठा ले गए।हैरत की बात तो ये है कि इस घटना में चोर बरामदे में लगे बल्ब को तार समेत काट लिए फिर सामने के दरवाजे की कुंडी तोड़ घर के अंदर दाखिल हुए।जबकि एक कमजोर दरवाजा पीछे भी लगा है।चोरों को ये पता था कि पीछे का दरवाजा खोलने में ज्यादा आवाज होगी।चूंकि इस दरवाजे के सामने तमाम बर्तन डेहरी भी रखी हुई थी।पीड़ित परिवारीजनों का कहना है कि चोर घर में करीब 2 घंटे तक मौजूद रहकर एक-एक बॉक्स डिब्बा आलमारी बेड आदि को खंगाला है।यहां तक बच्चों के गुल्लक को भी नही छोड़ा।जो मिला चोर उसे लेकर चले गए।