मवई(अयोध्या) ! साइबर क्राइम से बचाव हेतु शुरू हुआ जागरूकता अभियान
एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में गठित किया साइबर टीम,चार सदस्यीय ये टीम क्षेत्र में साइबर अपराध से बचाव की देगी जानकारी,मवई पुलिस ने साइबर अपराध से बचाने के लिए चलाया अभियान।
अयोध्या ! साइबर अपराध से आमजनमानस को बचाने के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक जनजागरूकता अभियान चलाया है।एसएसपी ने अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी थानों में एक टीम का गठन भी किया है।ये टीम क्षेत्र के लोगों को साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।जिले के मवई थाने में गठित साइबर टीम ने मवई चौराहा स्थिति पुलिस पिकेट चौकी पर नुक्कड़ कैम्प का आयोजन कर आमजनमानस को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया।
बताते चले कि पिछले कुछ महीनों से मोबाइल फोन पर जालसाजों का एक खास गिरोह सक्रिय है।ये गिरोह फरेब करने का नया नया तरीका ईजाद कर रहे है।कभी बैंक अधिकारी तो कभी मिलिट्री कमांडर तो कभी पुलिस अफसर बनकर या फिर ब्लॉक अधिकारी बनकर आपको फोन करते है।और आपसे आधार न0 बैंक एकाउंट व ओटीपी न0 आदि जानकारी हासिल कर आपके बैंक खाते को कंगाल कर रहे।इस समय ठगों के इस गिरोह ने नवनियुक्त अध्यापकों व गांव के भोले भाले ग्रामीणों को सरकारी आवास व आधार कार्ड में नाम सही करने सहित मनरेगा मजदूरी को लेकर गुमराह कर रहे है।जिले में बहुत सारे लोग इसी प्रकार ठगी का शिकार हो भी चुके है।
मवई चौराहे पर मवई एसएचओ ओम प्रकाश तिवारी द्वारा आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में साइबर अपराध से सम्बंधित विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया।सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया साइबर अपराध से लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के प्रत्येक थानों में चार सदस्यीय टीम कर गठन किया गया है।जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस अपराध से बचने के लिए जागरूक कर रहे है।इन्होंने बताया यदि कोई इस ठगी का शिकार होता है तो वो सबसे पहले टोल फ्री न0 1930 पर कॉल कर सूचना दे।फिर निकटतम थाने पर प्रार्थना पत्र दे।