निकाय चुनाव : सावधान ! खाकी मुस्तैद है तनिक हरकत की तो पहुंच जाएंगे सलाखों के पीछे

0

निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए बाबाबाजार पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने किया रुट मार्च,निकाय चुनाव में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नही जाएगा-एसओ संतोष सिंह

बाबाबाजार (अयोध्या) ! हाल ही में 11मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्वक साकुशल सम्पन्न कराने के लिए बाबाबाज़ार थानाध्यक्ष व मां कामाख्या धाम चौकी प्रभारी थीरेन्द्र कुमार आज़ाद सहित भारी पुलिस बल व बीएसएफ के जवानों ने क्षेत्र के गांवों ,कस्बों एंव बाजारों में सोमवार को पैदल मार्च कर लोगो से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई।साथ ही सभी लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की।क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसओ संतोष सिंह ने कहा कि सम्मानित मतदाता किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं और निर्भीक होकर मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।इन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करना ही हम सभी की प्राथमिकता है।थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री गैर कानूनी, अनैतिक कार्य कर चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News