सामूहिक दुर्दुरिया में 21 सौ मात्रशक्तियों ने की औसान मैया की पूजा

0

विजय गुप्त की अगुवाई में तीसरी बार आयोजित हुआ कार्यक्रम,पटरंगा थाना क्षेत्र पालपुर चौराहा स्थित ब्रह्मदेव के स्थान हुआ ये कार्यक्रम।

पटरंगा(अयोध्या) ! रुदौली तहसील क्षेत्र के पालपुर चौराहा स्थित ब्रह्मदेव के स्थान पर तीसरे वर्ष भी सामूहिक दुर्दुरिया का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में लगभग जिले के दर्जनों गांवों की 21 सौ सुहागिन महिलाओं ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे विजय गुप्त ने बताया कि औसान मैया के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के लिए आस पास गांवो की दर्जनों बेटियों ने भी खूब सहयोग किया।
प्रातः नौ बजे से शुरू हुए औसान मैया की इस पूजन कार्यक्रम में मौजूद सभी मातृ शक्तियों को अलग अलग टोलियों में क्रमवार बैठाया गया।उसके बाद गुड़ ,चना व लाई प्रसाद के साथ साथ सिंगार की सामग्री दी गई। सभी मातृशक्तियों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र में अमन चैन शांति कायम रहने की औसान मैया से प्रार्थना किया।सभी सुहागिन महिलाओं को सामूहिक रूप से कथा सुनाई गई।और अंत में सुहागिन महिलाओं द्वारा औसान मैया की भव्य आरती उतारी गई।सभी सुहागिन महिलाओं को जलपान व भोजन काराया गया।आयोजक विजय गुप्त ने कार्यक्रम में शामिल होने आई सभी सुहागिन महिलाओं का आभार प्रकट किया गया।इस कार्यक्रम में रुद्र प्रकाश गुप्त रामकुमार गुप्त रंजीत गुप्त वंशीलाल डा0 धर्मेंद्र साहू सुनील कुमार सरोज यादव उदयराज शिवलाल रामतेज यादव बलराम कनौजिया आदि लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News