भाकियू का अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

0

मवई(अयोध्या) ! किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू कार्यकर्त्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी ब्लॉक मुख्यालय पर जारी रहा।किसानों का आरोप है कि अफसरों द्वारा गरीब किसानों की समस्याओं को हल करने में लगातार संवेदनहीनता बरती जा रही है।लेकिन इस बार हम किसानों की समस्या जब तक निस्तारित नही होगी।धरना जा रहेगा।
बताते चले कि विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू के जिलाध्यक्ष रामगणेश मौर्या व तहसील अध्यक्ष रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान मंगलवार की सुबह से मवई ब्लाक मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है।भाकियू नेता रविशंकर पांडेय ने बताया कि उपजिलाधिकारी रुदौली को कई बार किसानों की समस्याओं के बारे में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है।लेकिन अभी तक ब्लाक अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसी भी समस्या का समाधान नही हो सका है।इन्होंने बताया कि ब्लॉक कर्मियों की लापरवाही से गरीब किसान को उसका परिवार रजिस्टर नकल विगत छः माह से नही दिया जा रहा है। वही ग्राम पंचायत नेवरा में फर्जी तरीके से मनरेगा में हाजिरी,फर्जी जॉब कार्ड व अवरुद्ध मार्ग खुलवाने सहित ब्लाक क्षेत्र की कई समस्याएं मांग पत्र में शामिल है।किसानों का आरोप है हम लोग मंगलवार की सुबह से यहां बैठे है लेकिन अभी तक कोई भी अफसर हम लोगों की समस्या पर बात करने नही आया।धरने में भाकियू के जिला सचिव भोला सिंह,ब्लाक अध्यक्ष राज कुमार यादव,रविकांत मिश्र,रामचंद्र विश्वकर्मा,राज कुमारी यादव, मालती देवी,मीना,रामादेवी,लल्लन रावत सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News