अयोध्या : डीआईजी/ एसएसपी ने मवई पटरंगा थाने का किया निरीक्षण

बैरिक शस्त्रागार अभिलेख सहित परिसर का किया निरीक्षण।पुलिस टीम को आम नागरिकों से अच्छा संवाद रखने का दिया निर्देश।
मवई(अयोध्या) ! डीआईजी / एसएसपी मुनिराज ने शनिवार को पटरंगा थाने में आयोजित समाधान में अचानक पहुंच गए।और पीड़ितों की फरियाद सुनी।तत्पश्चात पटरंगा व मवई थाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सरकारी अभिलेखों शस्त्रों कारतूसों व उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली।इन्होंने दो थानों के परिसर भ्रमण के दौरान कार्यालय बैरक,आवास मेस का भी निरीक्षण किया।
तत्पश्चात हेल्पडेस्क पर पहुंच कर आगंतुक रजिस्टर देखा।एसएसपी मुनिराज ने दोनों थानों की पुलिस टीम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सहयोग करने के मद्देनजर और अधिक सुधार लाने की जरूरत है।
इन्होंने नागरिकों से बेहतर संवाद रखने के साथ साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा नियमित रूप से गश्त करने की भी हिदायत दी।एसएचओ पटरंगा नीरज सिंह ने बताया एसएसपी अपने निरीक्षण के दौरान बेहतर अभिलेख व साफ सफाई को लेकर संतुष्ट रहे।अभिलेखों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।जिसे शीघ्र ही सुधार लिया जाएगा।
