अयोध्या : रूदौली के नयागंज में चल रही कथा में शामिल हुए राज्यमंत्री सतीश शर्मा
रूदौली(अयोध्या) ! प्राचीन अर्द्ध नारीश्वर महादेव के जीर्णोद्धार मंदिर में चल रही शिव कथा के अंतिम दिन कथा श्रवण के लिए टिकैतनगर के चैयरमैन जगदीश कसौधन के साथ राज्य मंत्री सतीश शर्मा पहुंचे।और आरती के साथ कथा का श्रवण किया।
बताते चले कि रूदौली के नयागंज में स्थित ये प्राचीन अर्द्ध नारीश्वर महादेव मन्दिर का जीर्णोद्धार होने के साथ साथ मूर्ति स्थापना भी की गई।इसके साथ ही शिव चरित्र कथा का शुभारंभ 18 जनवरी से शुरू हुआ।जो 23 जनवरी को भव्य भंडारे के साथ समाप्त होगी।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री व पूर्व चेयरमैन अशोक कसौधन, उमाशंकर कसौधन, सभासद विश्वनाथ तिवारी,सभासद आशीष वैश्य, नितिन आर्य, राम प्रकाश कसौधन, शिवराम , पंकज, अमित कौशल, मिथुन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।