अयोध्या : सर्द के दर्द से परेशान राहगीरों को अलाव का मरहम
सामाजिक कार्यकर्त्ता ने मवई ब्लॉक के 7 स्थानों पर जलवाया अलाव
शुक्रवार को टीम द्वारा चिन्हित कुल 17 स्थलों पर जलेगा अलाव
मवई(अयोध्या)! विगत दो दिनों से सर्दी के सितम से जनजीवन प्रभावित है।शीतलहर के मध्य ठंडी हवाओं से बढ़ती ठिठुरन ने लोगों को गलनभरी सर्दी का एहसास करा दिया है।मवई क्षेत्र में गुरुवार की भोर घना कोहरा छाया रहा।दोपहर 11:30 बजे बादलों की ओट से सूर्यदेव के दर्शन हुए लेकिन लोगों को सर्द से राहत न मिल सकी।ऐसे में मवई ब्लॉक के रानीमऊ निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता सलीम खां उर्फ गुड्डू खाँ ने सर्द के दर्द से परेशान राहगीरों के लिए तत्काल जगह जगह अलाव जलवाए।
इनकी टीम विगत कई वर्षों से ठंड के मौसम में मवई क्षेत्र के दर्जनों सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का पुनीत कार्य करते आ रहे है।गुरुवार को इन्होंने तत्काल अपने टीम के साथ मवई चौराहा स्थित अखबार सेंटर व ब्लॉक रोड पुलिस पिकेट चौकी पर अलाव जलवाया।उसके बाद रानीमऊ चौराहा के दो स्थानों के अलावा जिले के पश्चिमी छोर पर अलाव जलवाया।इन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों से कहा सर्द बढ़ गई है ऐसे में मवई पटरंगा क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थान बाजारों चौराहों बस स्टॉप पर अलाव की व्यवस्था तत्काल करवाएं।इन्होंने बताया अब 17 स्थलों को चिन्हित किया गया है।जिसमें से 7 स्थलों पर तीन तीन कुंतल लकड़ी से अलाव जलवा दिया गया।शेष स्थानों पर शुक्रवार की शाम तक अलाव जल जाएगा।अलाव जलवाने वाली टीम में मवई प्रथम से जिला पंचायत सदस्य के पति रमेश रावत उमाकांत यादव जयसिंह वर्मा बधई वर्मा महफूज खां के अलावा समाचार पत्र विक्रेता मो0 अजीर खां सामिल रहे।