अयोध्या ! सीएचसी मवई की अव्यवस्था पर विफरे किसान नेता

0

मवई(अयोध्या) ! भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे बुधवार को सीएचसी मवई पहुंचे।और सीएचसी में व्याप्त अव्यवस्था को देख किसान नेता भड़क गए।उन्होंने तत्काल वहां मौजूद चिकित्सक डा0 सुमत सिंह से पूंछा कि ये कैसी व्यवस्था है।दोपहर 12 बजे है और अस्पताल के अधिकतम कमरे बंद है।सब लोग कहां है।जिस पर डा 0 सुमत सिंह ने कहा अधीक्षक डा0 पी0के0 गुप्त जिले की मीटिंग में गये है।अन्य लोग फील्ड पर और कुछ लोग छुट्टी पर है।उसके बाद किसान नेता ने अस्पताल में लगी डॉक्टरों व कर्मचारी की सूची का मिलान करते हुए एक एक स्वास्थ्यकर्मी के बारे में जानकारी ली।जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग गायब मिले।किसान नेता दिनेश दूबे ने कहा गरीब किसान के कल्याण हेतु सरकार ने सरकारी अस्पताल खोलवाया है।लेकिन मवई सीएचसी की स्थिति को देख लगता है।कि ये अस्पताल खुद बीमार है।पहले इसका इलाज होना चाहिए।इन्होंने बताया मुझे शिकायत मिली है कि सीएचसी पर कोई महिला डॉक्टर नही रहती।यहां तक दो दिन पूर्व हुए नसबंदी शिविर में भी कोई महिला डॉक्टर नही थी।

चिकित्सकों की भी देर से आने और जल्दी जाने की फितरत नही बदल रही है।सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन नही है।जबकि यहां एक्सरे टेक्नीशियन के रूप में विकास कुमार यहां डेढ़ वर्ष से तैनात है।जो आते भी नही और बिना काम किए सरकार से दाम ले रहे है।इसके अलावा आशुतोष रजनी व बंदना पांडेय सहित कई स्वास्थ्यकर्मी आज गायब है।भाकियू नेता ने कहा कि वे इस संबंध में सीएमओ व डीएम से बात करेंगे।और मांग करेंगे कि सीएचसी के स्वस्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित कराएं जिससे गरीब किसानों को उसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News