अयोध्या :अग्निकांड में आठ बकरियां मरीं, दो पड़ियां व एक भैंस झुलसी

0

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में जलकर 8 बकरियों की दर्दनाक मौत

आग की चपेट में आने से एक भैंस सहित दो पड़ियां भी झुलसी

मवई थाना क्षेत्र के रसूलपुर नेवादा गांव में लगी थी दो घरों में आग

मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर नेवादा में बीती रात एक मकान में आग लग गई।जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें पड़ोस के एक और घर को अपने आगोश में ले लिया।देखते ही देखते दोनों घरों से आग की लपटें तेज उठने लगी।परिजनों की चीख पुकार सुन ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया।लेकिन तब देर हो चुकी थी।दोनों घरों की गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए थे।साथ ही आग में जलकर जहां आठ बकरियों की असमय मौत हो गई।वही एक भैंस व दो पड़िया भी बुरी तरह झुलस गई।ग्रामीणों की सूचना पर रूदौली पशुचिकित्सा अधिकारी नीरज गुप्त रात्रि में ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच झुलसे मवेशियों के उपचार कर दवा दी।घटना से मवई पुलिस पूरी तरह से अंजान रही।
बताते चले कि ग्राम रसूलपुर नेवादा में राजकुमार पुत्र मायाराम निषाद के छप्परनुमा घर में अचानक आग लग गई।जब तक परिजन आग को बुझाने का प्रयास करते आग की लपटें पड़ोसी रामफेर पुत्र नरायन निषाद के घर को भी अपने चपेट में ले लिया।इस अग्निकांड में राजकुमार की जहां आठ बकरियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही रामफेर की एक भैंस व दो पड़ियां बुरी तरह झुलस गई है।साथ ही आग से राजकुमार के घर में रखी चार सायकिल,चार बोरी गेहूं व भूसा भी जलकर राख हो गया।आग की लपट देख आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।ग्राम प्रधान सुरेश कुमार ने बताया इस अग्निकांड की सूचनास हल्का लेखपाल को दे दी गई है।हल्का लेखपाल ओ0पी0 यादव ने बताया अग्निकांड की सूचना पर वो मौके पहुंच नुकसान का आंकलन किया और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दिया।कल अग्निपीड़ितों को अहेतु सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News