रूदौली(अयोध्या) ! विद्युत विभाग की लापरवाही से 5 गोवंशो की असमय दर्दनाक मौत

0

रूदौली(अयोध्या) ! विद्युत विभाग की घोर लापरवाही बेजुबान जानवरों पर भारी पड़ गई।जिसकी वजह से 5 गोवंश पशुओं की असमय दर्दनाक मौत हो गई।
रुदौली तहसील अंतर्गत भेलसर-टिकैतनगर संपर्क मार्ग के खोचकला मोड़ पर खुले में रखा 11 हजार एचटी लाइन के ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से बीती रात 5 गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई।विद्युत विभाग की ढुलमुल रवैया के चलते हादसे को दावत दे रहा था।खुले में रखा ट्रांसफार्मर स्थानीय ग्रामीणों व पत्रकारों के द्वारा विद्युत विभाग को कई बार खुले में रखा ट्रांसफार्मर के बारे में अवगत कराया गया था। लेकिन कुंभकरण की नींद में सो रहा विद्युत विभाग जागने की जहमत नहीं उठा रहा था। समय से अगर विद्युत विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटी होती तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता और एक साथ 5 गोवंश की दर्दनाक मौत नहीं होती।इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मौके पर विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा।आखिर ऐसे विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही कब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News