अयोध्या : पटरंगा थानाध्यक्ष रहे विवेक सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

0

अपने 1 वर्ष 14 दिन के कार्यकाल में कई पुराने चर्चित घटनाओं का किया पर्दाफास

विदाई के वक्त खाकी की आंखों से बह चले आंसू

पटरंगा(अयोध्या) ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया।स्थानांतरण के क्रम में अब तक पटरंगा थाने की कमान संभाले रहे विवेक सिंह को एसएसपी ने कुमारगंज थाने की बागडोर सौंपी है।शुक्रवार थाने के पुलिस कर्मियों ने एक विदाई समारोह का आयोजन कर एसओ विवेक सिंह को भावभीनी विदाई दी।इनका करीब एक वर्ष 14 दिन का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा।अपने एक वर्ष के कार्यकाल में इन्होंने आठ माह से लापता युवती की हत्या का खुलासा किया।और कंकाल के रूप में युवती का शव भी कब्र से खुदवाया।इस खुलासे के बाद एसओ की पूरे जनपद में खूब वाहवाही हुई।इसके बाद इन्होंने कई शराब तस्करों गोतस्करों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।साथ ही कई अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर व बाइक चोर गिरोह का भी खुलासा किया।इसके अलावा गोकसी के धंधे पर भी विराम भी लगाया।आमजन के सहयोग से थाना क्षेत्र में खुर्दहा पुलिस चौकी का निर्माण भी करवाया।विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां रहते हुए मेरे साथी पुलिस कर्मियों के अलावा समाज के संभ्रांत लोगों ने मेरा हर स्तर पर सहयोग किया।एसएसपी के कुशल नेतृत्व व साथी पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत की बदौलत मुझे यहां हर चुनौती को मात देने में कामयाबी मिली।ये स्टॉफ और यहां के लोगों को मैं अपने जीवन में कभी नही भूल पाऊंगा।इतना कहते ही वे फफक पड़े और साथी पुलिसकर्मी भी एसओ विवेक सिंह के गले से लिपटकर रोने लगे।आंखों में आंसू भरे सबसे मिलते हुए एसओ विवेक अपनी नई जिम्मेदारी संभालने कुमारगंज थाने के लिए निकल गए।विदाई समारोह में हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव एसआई अरुण सिंह बृजेश कुमार अभिषेक कुमार आशीष यादव सिद्धांत आर्या संजय कुमार राजेश शर्मा धर्मेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

उपनिरीक्षक सहित दो सिपाही भी हुए विदा

एसओ विवेक सिंह के साथ ही पटरंगा थाने के युधिष्ठिर कहे जाने वाले उपनिरीक्षक हरिवंश यादव सहित कांस्टेबल मनीष तिवारी व रवि चौधरी को भी विदाई दी गई।हरिवंश यादव को जीआरपी लखनऊ कांस्टेबल मनीष तिवारी का साइबर क्राइम हेड क्वार्टर लखनऊ व रवि चौधरी का स्थानांतरण साइबर थाना अयोध्या के लिए हुआ है।

विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी शिव बालक को पटरंगा थाने की कमान

एसएसपी शैलेश पांडेय ने विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी शिव बालक को पटरंगा थाने की कमान सौंपी है।वे गुरुवार को ही थाना पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।विदाई समारोह में दोनों एसओ एक दूसरे को माला पहनाकर बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News