अयोध्या-संदिग्ध हालात में सड़क के किनारे मिला अधेड़ का शव

गोसाईगंज (अयोध्या) ! संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव गांव के बाहर सड़क के किनारे मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद मामले की सूचना गोसाईगंज पुलिस को भी दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से विचार-विमर्श कर मृतक के शव को पंचनामा कर आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा। यह किसी प्रकार से भी मामला संदिग्ध लगता है तो मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी अधेड़ नरेंद्र बहादुर सिंह का शव बुधवार को गांव के बाहर सड़क के किनारे पड़ा हुआ पाया गया। गांव वालों ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज कृष्ण कुमार मिश्रा ने परिजनों की सहमति के बाद शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल परिजनों की तरफ से कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई थी जिसके आधार पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी ।
