लखनऊ : कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में गोसाइंगज पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

गोसाईंगंज के स्वयंवर गेस्ट हाउस में आयोजित तिलक समारोह में विवाद के बाद युवक पर चढ़ा दी थी ब्रेजा कार
इस घटना में एक युवक की हुई थी मौत जबकि कई अन्य हुए थे घायल
गोसाइंगज(लखनऊ) ! कोतवाली गोसाइंगज अंतर्गत स्वयंवर गेस्ट हाउस में आयोजित तिलक समारोह में हुये विवाद के बाद हौंसले बुलंद युवक द्वारा कार चढ़ाकर एक युवक की हत्या व कई को घायल करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गई कार को भी बरामद कर लिया है।कोतवाली गोसाइंगज के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरि ने बताया मामले में सामिल कुछ अन्य लोगों की भी तलाश अभी जारी है।
बताते चले कि पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त स्वाति चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में गोसाईंगंज के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरि अपनी टीम के साथ 14 अप्रैल को कारित स्वयंवर गेस्ट हाउस कांड के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गोसाइंगज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरि ने बताया कि इस हत्याकांड में सुशांत गोल्फ सिटी के पास रहने वाले आशीष यादव, मनीष यादव और स्वप्निल को गिरफ्तार कर लिया गया है।मुख्य आरोपी आशीष यादव ने पुलिस को बताया कि प्रापर्टी डीलिंग को लेकर उसका आशीष कुमार से झगड़ा हुआ था।इसको लेकर ही गेस्ट हाउस में दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।वह आशीष कुमार के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम की खबर मिलने पर ही वहां पहुंचा था।यहां उसे बाहर निकाल दिया गया था।उसके बाद बदला लेने के लिये वह अपने दोस्तों के साथ फिर कार्यक्रम स्थल पर गया और अपनी कार को आशीष और उसके साथियों पर चढ़ा दी थी। इस घटना में सूरज की मौत हो गई थी।इस बात की जानकारी उसे मिली थी। बदला लेने के इरादे से वह दोस्तों के संग गेस्ट हाउस पहुंचा था। जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने पर तिलक समारोह में मौजूद लोगों ने आशीष कुमार का पक्ष लेते हुए उसे साथियों संग बाहर निकाल दिया था। इस बात से वह बहुत दुखी हुए और बदला लेने के लिए ही उसने लोगों को कार से रौंद दिया था।
