अयोध्या हादसा : मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा-सीएम

मुख्यमंत्री ने जनपद अयोध्या में सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया
दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए-सीएम योगी
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद अयोध्या क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को तत्काल मौके पर भेज कर राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।बताते चले अयोध्या जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया।हाईवे एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे में बस पर सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई।जबकि 30 से अधिक यात्री घायल है।।घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।दिल्ली से बस्ती सिद्धार्थनगर जा रहे थे यात्री। थाना कैंट के मुमताजनगर के पास एनएच 27 पर ओवरटेक के फेर में पलटी बस।
