मिशन इंद्रधनुष 4 : 23 गांवों 52 गर्भवती व 212 बच्चों का लगा टीका

0

मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक में सोमवार को मिशन इंद्र धनुष 4 अभियान का भव्य आगाज हो गया है।सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने अस्पताल परिसर से सुबह 23 गांवों के लिए एक साथ टीम रवाना किया।अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कुल सात दिनों तक चलने वाले इस अभियान के प्रथम दिन कुल 52 गर्भवती महिलाओं व 212 बच्चों को विभिन्न टीका लगाया गया।
बताते चले कि कोरोना संक्रमण के दौरान या अन्य कारणों से दो वर्ष से कम आयु के बच्चे व गर्भवती जो नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए थे।उन सभी का टीकाकरण सघन मिशन इंद्रधनुष -4 अभियान के तहत करना है।इन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत दो वर्ष तक की आयु के बच्चों को जानलेवा बीमारियों टीबी, गलाघोंटू, काली खांसी टिटेनस पोलियो, खसरा हिपेटाइटिस बी, डायरिया तथा निमोनिया से बचाव के लिए टीके लग रहे है।।इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को टिटेनस एवं वयस्क डिप्थीरिया का टीका (टीडी) लगेगा।इसके लिए बने माइक्रोप्लान के तहत आज से टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है।इन साथ दिन।142 गर्भवती महिलाओं व 542 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News