रूदौली(अयोध्या) ……तो पुल की मांग पूरी न होने से मतदान बहिष्कार पर अड़ गए ग्रामीण

0

9 बजे तक मतदाताओं के न आने से प्रशासन के फूले हाथ पांव

सूचना मिलते ही तहसीलदार गांव पहुंच मतदाताओं से की मुलाकात

काफी मान मनौव्वल के बाद दस बजे शुरू हुआ हुआ मतदान

रूदौली विधानसभा में आंशिक भाग पारा हाजी गांव का मामला

रूदौली(अयोध्या) ! यूपी में पांचवे चरण के चुनाव हेतु रविवार को मतदान शुरू हुआ।लेकिन रूदौली विधानसभा के एक गांव का मतदाता ऐन मतदान शुभारंभ के मौके पर विदक गया।और उसने मतदान बहिष्कार की योजना बनाते हुए केंद्र पर न जाने का फैसला किया।सुबह 9 बजे तक जब एक भी मतदाता मतदान केंद्र नही पहुंचा तो इसकी भनक अफसरों को लगते ही उनके हाथ पांव फूल गए।तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंच काफी मान मनौव्वल के बाद करीब दस बजे लोग मतदान को राजी हुए।

बताते चले कि बाराबंकी जिले के बनीकोडर ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायत के लोग विधानसभा चुनाव में रूदौली के प्रत्यासी को वोट देते है।वोट तो दे देते है लेकिन इनकी समस्या सुनने वाला कोई नही होता।इसी वजह से पारा हाजी के मतदाता नाराज हो गए और ऐन वक्त पर मतदान बहिष्कार करने की घोषणा कर दी।उनके इस घोषणा में आस पास के प्रधानों ने साथ दिया।ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को दिये गए ज्ञापन में पराधान विश्राम यादव सबीरा राम कैलाश मातादीन राम किशोर सहित दर्जनों लोगों का आरोप है कि गांव में राम जानकी मंदिर है और इसके बगल बाजपुर गांव में हनुमान मंदिर है।दोनों गांव के बीच कल्याणी नदी है।इस नदी पर पुल बनाने की मांग कई वर्षों से क्षेत्रीय सांसद विधायक से की जा रही है।लेकिन कोई ध्यान नही देता।इसलिए जब नेता मेरी नही सुनते तो हम सभी ग्रामवासी नेता को वोट ही क्यों दे।हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों के बीच पहुंचे रामसनेहीघाट के तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने काफी देर तक ग्रामीणों को समझाया और वोट डालने की अपील की।उसके बाद ग्रामीण माने और दस बजे मतदान शुरू हुआ।तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया सायं 5:30 तक यहां 72% मतदान हो चुका है।इनके मांग पत्र को शासन को भेज दिया गया।वही क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा ने बताया कि इनकी मांग मुख्यमंत्री के संज्ञान में है।शीघ्र ही पूरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News