अयोध्या:संसद में कानून रद्द करें किसानों एमएसपी लिखित गारंटी दे सरकार- दिनेश दूबे

0

*

तीन कृषि कानून की समाप्ति को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया बयान का भारतीय किसान व आम जनता स्वागत करता है, परंतु जब तक संसद भवन में जिस प्रकार कानून पास किया गया था ठीक उसी प्रकार जब तक संसद भवन में इस कानून को निरस्त नही किया जाता और एमएसपी को गारन्टी कानून नही बना दिया जाता तब तक किसानों का धरना अनवरत जारी रहेगा। ये बाते माननीय राकेश टिकैत के निर्देश पर भाकियू प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे ने कही है।सभी लोग 22 नवम्बर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत की तैयारी कर ले अभी कोई ख़ुशी न मनाये। हमारी आधी मांग को स्वीकार कर हम किसानों को अपने लक्ष्य से भटकाना चाह रही है।आधी माँग अभी भी अधूरी है।ये बातें पटरंगा में हुई एक बैठक में कही। श्री दूबे ने कहा हम व हमारे नेताओं द्वारा चार दिन पहले ही बुद्धि शुद्धि यज्ञ दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर कराया गया था। जिसके बाद माननीय प्रधानमंत्री को 352 दिन बाद गुरुपूर्णिमा के दिन उनको शुद्ध ज्ञान का आभास हुआ और उन्होंने किसानों के दर्द को समझते हुए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया। इस बैठक में लक्ष्मी कान्त तिवारी,कमल तिवारी, कपिल, देवशरण तिवारी, श्याम नाथ,मो राशिद अहमद,राजकरन यादव व अन्य तमाम किसान शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News