अयोध्या : सवारियों से भरी बस गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकराई,ट्रक पलटा आधा दर्जन घायल

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास शनिवार की भोर एक गैस सिलेंडर लदा ट्रक सड़क पार कर रहा था कि एक तेज रफ्तार एसी बस लखनऊ की ओर से अयोध्या की तरफ जा रही थी।और सड़क पार कर रहे ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक बीच हाइवे पर ही पलट गया और बस क्षतिग्रस्त होकर बीच हाइवे पर दूसरे तरफ खड़ी हो गई।स्थानीय लोगों ने ट्रक में फंसे चालक उपदेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी अशरफपुर गंगरेला थाना पटरंगा को बाहर निकालकर इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।और बस में सवार चार पांच यात्रियों को हल्की चोटें आई।जो अपना बस में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।सूचना पर पहुंची हाइवे पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव,सुधीर कुमार, विजय कुमार ,रामकिशुन सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर हाइवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था चालू करवाया।
