अयोध्या : चक्रवाती तूफान ने विजली विभाग को पहुंचाई भारी छति,आपूर्ति बाधित

0

मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक क्षेत्र में लगभग 40 मिनट तक चले चक्रवाती तूफान में जहां दर्जनों पेड़ जमींदोज हो गये।वहीं अनेक स्थानों पर बिजली के खंभे टूट गए। बिजली के तारों पर पेड़ों की डालियां गिर गईं। फलस्वरूप लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। महज कुछ देर तक चले आंधी, तूफान ने बिजली विभाग को भारी क्षति पहुंचाई है।क्षेत्रीय अवर अभियंता अखिलेश कुमार व विकास आर्या ने बताया कि शमसद्दीपुर,सुल्तानी पुरवा गुलचप्पा दरौली बरहूँवा गांव में लगे विधुत पोल टूट गए।लालपुर गांव के पास पेड़ गिरने से 6 पोल का तार 33 केवी की मैन लाइन का तार उतर गया था।इंसुलेटर व क्रॉस आर्म टूट गया। है।खंभों व तारों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।हम सबका प्रयास है कि।देर शाम तक मेन सप्लाई आने पर विद्युत सप्लाई बहाल हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News