अयोध्या : सवारियों से भरी पिकप पलटी,डेढ़ दर्जन यात्री घायल,4 की हालत गंभीर

0

रूदौली तसील से पाबंद की जमानत कराकर वापस लौट रहे थे लोग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मवई पुलिस द्वारा पाबंद किए गए थे लोग

मवई थाना क्षेत्र के ओहरामऊ सहजना के निवासी है सभी घायल

मवई(अयोध्या) ! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा पाबंद किए गए एक गांव डेढ़ दर्जन से अधिक लोग हादसे के शिकार हो गए।जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।सभी घायल मवई थाना क्षेत्र के ओहरामऊ सहजना गांव के निवासी है।जो मवई पुलिस द्वारा 107/116 में पाबंद किए गए थे।जो एसडीएम कोर्ट से जमानत कराकर वापस अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के ओहरामऊ सहजना गांव के रहने वाले दो दर्जन ग्रामीणों को पंचायत चुनाव के मद्देनजर मवई पुलिस द्वारा 107/116 में पाबंद किया गया था।जिसकी नोटिस जारी होने के बाद शनिवार को करीब 2 दर्जन लोग एक पिकप पर सवार होकर तहसील रुदौली जमानत कराने के लिए गए हुए थे।बताया जाता है कि तहसील से जमानत कराकर वापस लौट रही पिकप को नेशनल हाइवे पर हाइवे पुलिस चौकी के निकट एक कार ने टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर पलट गई।हादसे में पिकप पर सवार अशरफीलाल 45,राम कुशभर 55,जगन्नाथ 60,भोला प्रसाद 45,रामगोपाल 32,शिवकरन 32,राम सजीवन 65,राम मगन 44,राम कृष्ण 45,रोशनलाल 43,राम कुमार 43,राम नारायण 55,शिव कुमार 45,रामराज 35,रामलखन 43,राजेन्द्र 33,रामकिशोर 45,मैकूलाल 45,राजेश यादव 33 वर्ष घायल हो गए।चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविकांत वर्मा ने बताया कि सीएचसी मवई में 19 घायल का प्राथमिक इलाज किया गया है जिसममें से राजेश यादव,रामगोपाल,रोशनलाल,राम कृष्ण की हालत गम्भीर होने के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया है।बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि घायलों सीएचसी मवई पहुचाया गया है और हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर आवागमन शुरु करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News