अयोध्या:विधायक मिल्कीपुर ने 5 करोड़ 48 लाख रुपए की 9 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

0

■विधायक मिल्कीपुर ने 5 करोड़ 48 लाख रुपए की 9 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
■सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मिल्कीपुर में आयोजित हुआ समारोह
■विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
==================================

उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा विधायक मिल्कीपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल इनायत नगर के सभागार में ‘वर्षों में जो न हो पाया, 4 वर्षों में कर दिखाया, विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह रहे। समारोह के दौरान विधायक मिल्कीपुर द्वारा अपने 4 वर्षों के कार्यकाल सहित प्रदेश सरकार द्वारा जिले में कराए गए विकास कार्यों पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इसके साथ-साथ उनके द्वारा मिल्कीपुर क्षेत्र में विकास हेतु 5 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया गया। जिसमें पर्यटन विभाग की ओर से मिल्कीपुर बाजार के करीब स्थित प्राचीन सिद्धनाथन मंदिर का सौंदर्यीकरण सहित जीर्णोद्धार तक शामिल है। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखनाथ बाबा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि जिस परिवार का मुखिया अच्छा होता है उसी परिवार के बच्चे होनहार होते हैं और वही परिवार आगे बढ़ता है क्योंकि केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार के मुखिया के देश एवं प्रदेश को लेकर सोच अच्छी है। जिसका परिणाम है कि देश और प्रदेश आज तरक्की के रास्ते पर है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में ही उत्तर प्रदेश में विकास की जो धारा वही है वह विगत कई वर्षों की सरकारों में नहीं हो सका था। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच देश एवं प्रदेश की जनता ने जो अदम्य साहस का परिचय दिया और उसका परिणाम रहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहा। उन्होंने प्रदेश सरकार के सफल 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों सहित क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए जो कदम उठाए हैं उसका कोई जवाब नहीं है अब फैजाबाद और अयोध्या के वासी समूचे देश में कहीं जाते हैं और अपने को अयोध्यावासी बताते हैं तो लोग उनके कदमों को चूमने दौड़ लेते हैं यह सब देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की मेहनत का परिणाम है उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को एक-एक करके गिनाया तथा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को भाजपा नेता संतोष शुक्ला ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता अरुण गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा आशीष कुमार सिंह, अमानीगंज अवर अभियंता आरके विश्वकर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मिथिलेश कुमारी एवं एडीओ आईएसबी विनोद कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, भाजपा नेता राम सजीवन मिश्रा, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, सत्रोहन पांडे, शीतला प्रसाद बाजपेई, शंभू सिंह ललन सिंह, विवेक पांडे, सुशील मिश्रा, अजीत मौर्य, रविंद्र पांडे, ओमप्रकाश सिंह चिंटू अतुल सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News