अयोध्या:भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने जरूरतमन्दों को बांटे कंबल

अयोध्या:रुदौली विधानसभा क्षेत्र के आदर्श नगर पालिका रुदौली में लगातार चल रहा है कम्बल वितरण कार्यक्रम।ठंड से निजात दिलाने के लिए जरूरतमंदो को बाटे जा रहे है कम्बल।आदर्श नगर पालिका रूदौली कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अथिति भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने जरूरतमंदो को बाटे कम्बल।सभासद आशीष वैश्य दाऊ ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव को फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।भाजपा विधायक रामचंद्र यादव का लक्ष्य रहा है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गरीब जरूरतमन्दों तक पहुचाया जाय कम्बल।
आदर्श नगर पालिका रूदौली के कजियाना वार्ड में सैकड़ो लोगो को वितरण किया गया कम्बल।कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर झलकी खुशी की लहर।विधायक ने कहा की यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है।साथ ही कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है यही नही भाजपा सरकार ने नारी शसक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री आवास,शौचालय राशनकार्ड, व अन्य कोई भी योजना हो उसकी मालकियत हक भाजपा सरकार ने महिलाओं को ही दिया है।इस मौके पर सचिन कसौधन,आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली सभासद कुलदीप सोनकर,विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह,कार्यक्रम के संचालक आशीष वैश्य दाऊ जी, शेखर गुप्ता, निर्मल शर्मा,मनीष आर्य,उमाशंकर ,शिव प्रकाश,विश्वनाथ तिवारी,रामराज लोधी सभासद,संध्या देवी मौजूद रहे।