अयोध्या: खांडसा-संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत
अयोध्या
गदुररही बाजार खंडासा थाना क्षेत्र के रायपट्टी गांव में खेत पर काम करके लौटे बुजुर्ग किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान ने खाना खाने के बाद रात लगभग 9:30 बजे घर के अंदर रस्सी के सहारे गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीण के अनुसार खराज पुत्र बुद्धू (60 वर्ष) खेती किसानी का काम करता था उसके दो पुत्र व तीन पुत्रियां भी हैं। घटना की सूचना पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि किसान ने किस कारण आत्महत्या की, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।