अयोध्या : चोरी की साइकिल व ठेलिया के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध गांजा भी हुआ बरामद।
बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट में हुई लूट के तीस हजार रुपये भी बरामद
चेकिंग के दौरान पटरंगा पुलिस को मिली सफलता।
पटरंगा(अयोध्या) ! उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पटरंगा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देश में उपनिरीक्षक हरिवंश यादव मय कांस्टेबल के साथ शारदा सहायक नहर के समीप वाहन चेकिंग में लगे हुए थे।कि मवई चौराहा की ओर से आ रही पिकप को रोका।और वाहन की तलाशी ली।तलाशी के दौरान पिकप से एक ठेलिया साइकिल व अवैध गांजा बरामद हुआ।मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पिकप पर सवार शैलेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ मदन पुत्र रामप्रकाश मिश्रा निवासी कटघरा मजरे जखौली थाना पटरंगा व अकबर अली उर्फ अण्डाबली पुत्र वाहिद अली निवासी ग्राम बड़ैला नरायनपुर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी को हिरासत में लेकर पूँछताक्ष शुरू की।उपनिरीक्षक हरिवंश यादव ने बताया पूँछताक्ष में दोनों अभियुक्तों ने चोरी की बात स्वीकार की है।एसओ पटरंगा अशोक कुमार ने बताया बरामद ठेलिया व साइकिल को अभियुक्तों ने विगत दिनों कोतवाली रूदौली के शुजागंज क्षेत्र से चोरी किया था।जिसका मुकदमा भी रूदौली कोतवाली में दर्ज है।वही अभियुक्तों के पास से बरामद तीस हजार रुपये भी लूट के है जो बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में किया था।इन्होंने बताया पिकप वाहन को सीज कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।