मवई(अयोध्या) : पूरेकामगार के गोतला तालाब में पानी का उफान,ग्रामीण परेसान

0

गांव के दर्जनों मकान व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानी से घिरा

जलनिकासी मार्ग पटने से भीषण बरसात से तालाब का पानी उफनाया

अयोध्या(यूपी) ! विकासखण्ड मवई अंतर्गत पूरेकामगार गांव के लगभग दर्जन भर घर बरसाती पानी से घिर गए।चंहु ओर पानी से घिरे ग्रामीणों का दैनिक जीवन शंकट में आ गया।ग्रामीणों ने बताया चंद लोगों की हठधर्मिता की वजह से आज गांव की स्थित बहुत खराब हो गई।लोग संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से भी परेसान है।

जानकारी के मुताविक राष्ट्रीय राजमार्ग से लिंक रोड मवई-पटरंगा पर स्थित पूरेकामगार गांव के लोग इस बरसाती पानी से घिर गए है।गांव के पूर्व प्रधान राम लखन ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित गोतला तालाब से जल निकासी वाली सारी पुलिया पट गई है।जिससे तालाब में बरसात अधिक होने से उफान आ गया।और तालाब का गंदा पानी आस पास के घरों खेतों बागों में भर गया है।जिससे गांव के लोगों सहित पालतू मवेशियों के सामने शंकट उतपन्न हो गया है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सैय्यद तामीर मियां बताते है कि तालाब से जल निकासी के लिए एक मार्ग बना था जिसे लोगों ने अतिक्रमण कर पाट लिया।जिससे जलनिकासी अवरुद्ध हो गया।और इस बीच बरसात भी खूब हुई।जिससे तालाब में पानी का उफान हो गया है।ग्रामीणों ने बताया इस समस्या से निजात पाने के लिए तहसील प्रशासन से गोहार लगाया गया।लेकिन स्थित ज्यों कि त्यों बनी हुई है।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया मौके पर लेखपाल को भेज स्थिति का अवलोकन कराता हूँ।साथ ही ग्रामीणों को जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की व्यवस्था करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News