अयोध्या में कोरोना का कहर जारी, 47 और लोग मिले संक्रमित, एक की मौत
अयोध्या:गुरुवार को 47 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गोसाईंगंज के तेलियागढ़ निवासी महिला की कोरोना से मौत गई। महिला को छह अगस्त को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। उन्हें दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
गुरुवार को नगर निगम के वशिष्ट कुंड में चार, पुलिस लाइन में चार, सदर बाजार में चार, तारुन के घूरीटीकर में दो, अमानीगंज के खंडासा में चार व मसौधा के मलिकपुर में पांच लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के गांधी नगर, शांतिपुरम कॉलोनी, जोगीतारा, धनीराम का पुरवा, अवधपुरी कॉलोनी, बेगमगंज, महताबबाग, सदर बाजार, देवकाली, गुप्तारघाट, खोजनपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मसौधा के शारदापुरम कॉलोनी, लेप्रोसी मिशन, मुमताजनगर, अमानीगंज के तिदौली, सोहावल के पांडेय का पुरवा,मवई के कुंडरा, उमापुर में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1793 हो गया है। एक्टिव केस की संख्या 585 हो गई है। गुरुवार को 20 और लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। इसके बाद जिले में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 1181 हो गया है।