भूमि पूजन को लेकर उल्लास में डूबी रामनगरी, एक लाख 11 हजार लड्डुओं से रामलला को लगेगा भोग

0

भूमि पूजन को लेकर उल्लास में डूबी रामनगरी, एक लाख 11 हजार लड्डुओं से रामलला को लगेगा भोग

अयोध्या। अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नगर का रंगरोगन किया जा रहा है और रामलला के लिए भूमि पूजन के दिन पहनने वाले कपड़े भी तैयार कर लिए गए हैं।इसी कड़ी में रामलला को भोग लगाने के लिए अयोध्या की मणिरामदास छावनी में एक लाख 11 हजार लड्डुओं को तैयार किया जा रहा है। इन्हें स्टील के डिब्बों में पैक किया जाएगा और अयोध्या व अन्य तीर्थ क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा लड्डू बनाने का काम देवराहा बाबा स्थल से जुड़े अनुयायी कर रहे हैं।
बता दें कि आयोजन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पूरे नगर को त्रेतायुग की तरह सजाया जाए। उन्होंने पांच अगस्त को लोगों से दीवाली मनाने की भी अपील की है। राममंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी रामनगरी के कोने-कोने में प्रत्यक्षदर्शित हो रही है। खुशी कुछ इस तरह है कि जैसे रामजन्म के समय अयोध्या का उल्लास छलकता है। इसी तरह की स्थिति रामनगरी के संत – धर्माचार्यों की भी है। हालांकि कोरोना के चलते लाखों रामभक्त अयोध्या आकर भूमि पूजन नहीं देख सकते हैं, फिर भी उनके मन में जन्मभूमि बसी हुई है। अयोध्या वासी लाइव भूमि पूजन देखने की तैयारी में पूरे उत्साह से जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News