अयोध्या : मुठभेड़ में चार शातिर अपराधी गिरफ्तार करने में सफल हुई इनायतनगर पुलिस
तीन तमंचे एवं एक रामपुरी चाकू सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद।
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे पकड़े गए शातिर अपराधी,पुलिस टीम पर झोंक दिया था फायर।
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को सफलता हाथ लग गई है।हालांकि शातिर अपराधियों से इनायत नगर पुलिस की मुठभेड़ भी हुई किंतु पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने पकड़े गए चारों शातिर अपराधियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के नेतृत्व में इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक थाने की पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र देखभाल एवं रोकथाम जुर्म जरायम तथा तलाश वांछित अपराधी अभियान के तहत थाना क्षेत्र में भ्रमण पर थे।इसी बीच प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर द्वारा थाना क्षेत्र के नौवा ढाक तिराहा स्कूल के पास चार संदिग्ध युवकों के मौजूद होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह अपने साथ थाने के उपनिरीक्षक रविंद्र मालवीय एवं उप निरीक्षक विकास कुमार सहित सिपाही गौरव मलिक, हिमांक पांडे, संतोष कुमार, मनकेश्वर गिरी, अजय यादव एवं शिवजी सिंह यादव के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस फोर्स देखते ही युवकों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। हालांकि पुलिस के सशस्त्र जवानों ने चारों युवकों को घेर कर दबोच लिया तथा उनकी तलाशी ली। पकड़े गए युवकों की शिनाख्त पुलिसिया पूछताछ में संतोष निषाद उर्फ बॉबी पुत्र रामदेव निषाद निवासी रत्ना भारी कुंदूरखा खुर्द थाना रौनाही, योगेश सिंह उर्फ राम लखन पुत्र सभाजीत सिंह निवासी इब्राहिम कंदई उर्फ भाई पुर थाना रौनाही, रंजीत कुमार नाई पुत्र साहब प्रकाश निवासी कपासी पूरे टीकाराम थाना रौनाही एवं प्रदीप कुमार पासी पुत्र हीरालाल निवासी रायपुर थाना कैंट जनपद अयोध्या के रूप में हुई। पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के चक्कर में थे।गिरफ्तार किए गए चारों युवकों के कब्जे से 2 आदत 315 बोर का अवैध तमंचा एवं 12 बोर का एक तमंचा तथा एक आदत रामपुरी चाकू सहित भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने गिरफ्तार किए गए युवकों के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर बुधवार को जेल भेज दिया है।