अयोध्या : इनायतनगर -ग्राहक सेवा केंद्र लूटने का प्रयास कर रहे दोनों युवकों को भेजा जेल

0

इनायतनगर ! स्थानीय थाना क्षेत्र के सरनगंज बाजार कलुआमऊ में असलहे के बल पर मिनी बैंक लूटने का प्रयास कर रहे दो लुटेरों को ग्राहकों व ग्रामीणों द्वारा दौड़ाकर पकड़ते हुए पुलिस के सुपुर्द किए जाने के बाद इनायत नगर पुलिस ने पकड़े गए दोनों लुटेरे युवकों के खिलाफ लूट के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम करते हुए जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के सरनगंज बाजार में खंडासा थाना क्षेत्र के कलुवामऊ निवासी भोलानाथ द्वारा इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित किया जाता है। मंगलवार को अपराहन करीब 3 बजे बिना नंबर की अपाचे गाड़ी से पहुंचे दो लुटेरे युवक शाखा संचालक के ऊपर असलहा रखकर लूटने का प्रयास किया था। जिसके बाद बैंक मित्र व लुटेरों में छीना झपटी होने लगी थी। ग्राहकों ने दौड़ाकर एक लुटेरे को पकड़ लिया था। जबकि उसका साथी असलहाधारी लुटेरा मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने भाग रहे लुटेरे युवक का पीछा करते हुए मधुराज बालिका विद्यालय के पास गन्ने के खेत में पकड़ लिया था। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों शातिर लुटेरों को बाइक समेत पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए पुलिस टीम ने जामा तलाशी ली तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अनिकेत तिवारी पुत्र नंदकिशोर तिवारी निवासी सिकीडीह थाना इनायतनगर व उसके पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर व मैगजीन में दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। पुलिसिया पूछताछ के दौरान दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आलोक सिंह उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र ध्रुप सिंह निवासी आंनद नगर भिटारी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या बताया। तलाशी के दौरान दूसरे युवक के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर एवं 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 394, 411, 420, 467, 468 आईपीसी एवं धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनोंं युवकों को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News