बस्ती:पुलिस मुठभेड़ में हत्थे चढ़े चार बदमाश, सिपाही घायल
बस्ती। लूट और छिनैती की कई घटनाओं में शामिल रहे शातिर अपराधी मनोज उर्फ नाटू गिरोह से शुक्रवार सुबह 5:15 बजे पुलिस की मुठभेड़ हो गई। नाटू समेत चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। नाटू के पैर में पुलिस की और एसओजी के आरक्षी की बांह में बदमाशों की गोली लगी। पकड़ा गया सरगना नाटू अंतरराज्यीय बदमाश है। इस पर उत्तराखंड के रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश सहित आसपास के जिलों में 13 मुकदमे दर्ज हैं। नाटू और उसके खास हरिश्चंद्र पर पुलिस ने 15-15 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था।
पकड़े गए बदमाशों से दो बाइक, साढ़े 32 हजार रुपये नकद, दो तमंचा व कारतूस आदि बरामद हुए।बदमाशों में गोंडा जिले के धानेपुर थानाक्षेत्र के मूड़ाडीहा निवासी मनोज उर्फ नाटू के अलावा उसी थाने के बल्दोपुरवा निवासी हरिश्चंद्र, आकाश के अलावा मनकापुर निवासी विनय कुमार शामिल हैं। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि चारों छावनी थाने के वांछित बदमाश हैं। इस गिरोह के लोग बैंक शाखाओं के आसपास रेकी कर चोरी और नकदी छीनने की वारदात को अंजाम देते थे। इनकी धरपकड़ के लिए एसओजी प्रभारी सर्वेश राय की टीम को लगाया गया था। शुक्रवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार बदमाशों के छावनी के पास मौजूद होने की सूचना मिली। एसओजी ने छावनी पुलिस के साथ बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायर झोंक दिया। एक गोली नाटू के पैर में लगी। पुलिस के अनुसार मनोज और हरीश्चंद्र हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके खिलाफ गोरखपुर, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा और ऋषिकेश, हरिद्वार आदि जिले के थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस टीम को मिली कामयाबी
मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर राय, एसओजी प्रभारी सर्वेश राय, एसआई मुकुंद त्रिपाठी थाना छावनी, एसओजी के आरक्षी आदित्य पांडेय, अजय यादव, दिलीप, रामसुरेश यादव, बुद्धेश शामिल रहे। इसके साथ ही टीम कांस्टेबल शैलेंद्र यादव, जयहिंद, सूरज यादव, बालेंदू, अभिषेक राय, रियाज अली थाना छावनी ने भी इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।
बदमाशों का आपराधिक इतिहास
सरगना नाटू अंतरराज्जीय बदमाश है। इसके खिलाफ चोरी, लूट आदि 13 मुकदमे दर्ज हैं। छावनो थाने में चोरी, प्राणघातक हमला, आयुध अधिनियम, थाना पयागपुर जनपद बहराइच, थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर में जालसाजी, थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में चोरी, थाना जगतपुर रायबरेली में मादक द्रव्य अधिनियम, थाना रूड़की जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) में चोरी, थाना कोतवाली जनपद ऋषिकेश, थाना छपिया जनपद गोडा और थाना हाटा जनपद कुशीनगर में मुकदमे दर्ज हैं। नाटू के खास सहयोगी हरिश्चंद पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। थाना धानेपुर जनपद थाना गोंडा में दो चोरियां, थाना नबाबगंज जनपद गोंडा में जालसाजी, आर्म्स एक्ट, थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा में शस्त्र, थाना छावनी जनपद बस्ती में चोरी, प्राण घातक हमला, शस्त्र अधिनियम का मुकदमा शामिल है।