अयोध्या : राहगीरों के लिए मुसीबत बनी रूदौली का निर्माणाधीन ओवरब्रिज

रुदौली । रुदौली मे बन रहे ओवरब्रिज के बगल सर्विस रोड़ न होने से बरसात में लोगों को बड़े बड़े गड्ढे व कीचड़ मे घुसकर रुदौली जाने को मजबूर है। विभाग की उदासीनता को लेकर लोगो में आक्रोश है एएमआईएएम के जिलाउपाध्यक्ष शेर अफगन ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर अति शीघ्र सही कराने की मांग की है सही न होने पर पाट्री पदाधिकारियों के साथ मजबूर होकर प्रर्दशन करने को बाध्य होगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। श्री अफगन ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण से पहले सर्विस रोड़ बनाया जाता है जिसका पैसा शासन से अलग से आता है।लेकिन अधिकारियों व अन्य की मिलीभगत से बिना सर्विस रोड़ के पुल निर्माण करा दिया। सूत्रों के मुताबिक इसी ओवरब्रिज निर्माण मे लापरवाही बरतने आरोप लगाते हुए प्रर्दशन किया जिसके बाद प्रशासन हरकत मे आया और कार्यदायी संस्था ने आधी अधूरी सर्विस रोड़ बनवाना शुरु किया लेकिन वह भी अधड मे पडा है एसडीएम ने बताया कि सर्विस रोड़ को राविश डवला दिया गया है शीघ्र ही ठीक कराया जायेगा।
