अयोध्या:विधायक मिल्कीपुर ने पौधरोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ
वन महोत्सव 2020 के तहत मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत वन प्रभाग कुमारगंज के निमडी गांव में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोरखनाथ बाबा ने तहसील के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पौध रोपित कर वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज एके श्रीवास्तव के संयोजन में वन महोत्सव 2020 का शुभारंभ कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक गोरखनाथ बाबा ने पौधे रोपित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर आयोजित किए गए वन महोत्सव कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाए जाने हैं मौजूद लोगों को संकल्प दिलाया। विधायक ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में वनों की बहुत बड़ी भूमिका है उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति पौधरोपण को अपना नैतिक दायित्व समझे निश्चित ही आमजन को प्रदूषण से निजात जरूर मिल जाएगी। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के प्रति वन क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। वन महोत्सव शुभारंभ समारोह में प्रमुख रूप से,निजी सचिव महेश ओझा,उपजिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह, तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी, इंस्पेक्टर इनायतनगर विजय सेन सिंह, एसएसआई उपेंद्र प्रताप सिंह मंडली आबकारी निरीक्षक अमृता श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर रविंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक पवन सिंह राठौर,विजय शुक्ला, ग्राम प्रधान निमडी बाबूराम यादव उर्फ मिट्ठल, विवेक पांडे अभिमन्यु मिश्रा विजय शुक्ला वनरक्षक दीपक शुक्ला, जगत बहादुर सिंह, सूर्यभान सिंह, शीतला यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।