November 5, 2024

प्रयागराज : यूपी के न्यायिक क्षेत्र में बड़ा फेरबदल,18 जिला जजों के तबादले

0

प्रयागराज ! हाईकोर्ट प्रशासन ने इलाहाबाद के जिला जज सहित इसी स्तर के 18 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। साथ ही एक प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश व एक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को प्रोन्नत कर जिला जज बनाया है।रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार हाईकोर्ट में ओएसडी विजिलेंस डॉ. अजय कृष्ण विश्वेष को बुलंदशहर का जिला जज और बुलंदशहर के जिला जज नीलकंठ सहाय को कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल लखनऊ का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।इसी क्रम में लखनऊ स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल तृतीय के चेयरमैन व प्रथम के सदस्य विकार अहमद अंसारी को कॉमर्शियल कोर्ट कानपुर का पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर ट्रिब्युनल गोंडा के पीठासीन अधिकारी रविनाथ को देवरिया का जिला जज, उन्नाव के जिला जज मोहम्मद अज़हर हुसैन इदरीसी को लैंड एक्विजिशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी मेरठ का पीठासीन अधिकारी, यहां तैनात सैयद वैज मियां को जिला जज अमरोहा, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल महोबा के पीठासीन अधिकारी शिव कुमार को कॉमर्शियल कोर्ट वाराणसी का पीठासीन अधिकारी, इस पद पर नियुक्त विनोद कुमार तृतीय को जिला जज इलाहाबाद बनाया है।उमेश कुमार बने सुल्तानपुर के नए जिला जज।इलाहाबाद के जिला जज उमेश कुमार शर्मा को जिला जज सुल्तानपुर, लखनऊ स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल द्वितीय व तृतीय के सदस्य अतुल कुमार गुप्ता को लैंड एक्विजिशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी बरेली का पीठासीन अधिकारी, यहां के पीठासीन अधिकारी हरवीर सिंह को जिला जज महोबा, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बांदा के पीठासीन अधिकारी लक्ष्मीकांत शुक्ल को लैंड एक्विजिशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी मुरादाबाद का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल सुल्तानपुर के पीठासीन अधिकारी प्रशांत मिश्र को कॉमर्शियल कोर्ट लखनऊ का पीठासीन अधिकारी के पद पर तबादला किया है।जफीर अहमद होंगे बदायूं के नए न्यायाधीश।यहां तैनात जफीर अहमद को जिला जज बदायूं, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल सिद्धार्थनगर के पीठासीन अधिकारी साकेत बिहारी दीपक को कॉमर्शियल कोर्ट प्रयागराज का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल शाहजहांपुर के पीठासीन अधिकारी सुधीर कुमार पंचम को लैंड एक्विजिशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी गोरखपुर का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मुजफ्फरनगर के पीठासीन अधिकारी अजय कुमार द्वितीय को जिला जज शामली और मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल औरैया के पीठासीन अधिकारी महफूज अली को जिला जज संत कबीर नगर बनाया गया है।जबकि मऊ के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश लालचंद्र गुप्ता को प्रोन्नति देकर मिर्जापुर का जिला जज और कानपुर नगर के अपर जिला जज मोहम्मद रियाज को प्रोन्नत कर ललितपुर का जिला जज नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading