अयोध्या : हर गरीब के लड़की का हाथ पीला करना सबसे बड़ा पुण्य-समाजसेवी अनित शुक्ला
रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली के सैदपुर स्थित बाबा भीख दास की कुटी के समीप बसे गोस्वामी परिवार के घर के सामने जब धूम धाम से बेटी अनामिका की बारात आई तो पिता राम बहादुर गोस्वामी की ऑखे स्वतः ही डब डबा गयीं गरीबी ने इस परिवार को अपनी क्रूर बेडीं मे ऐसा जकडा हुआ था की इस परिवार ने अपने जीवन काल मे खुशियों की आस ही छोड दी थी ग्राम कुशहरी के मूल निवासी राम बहादुर गोस्वामी कुशहरी मे किसी तरह अपना व अपने परिवार लालन पालन कर रहे थे कि अचानक एक हादसे मे गरीबी से जूझ रहे राम बहादुर के पैरों ने भी साथ देने से इंन्कार कर दिया इस परिवार पर समय की ऐसी मार पडी की मजबूर हो राम बहादुर को अपना आशियाना बाबा भीख दास की कुटिया सैदपुर मे बनाना पडा परिवार के मुखिया राम बहादुर गोस्वामी के विकलांग होने के कारण घर की स्थिति और ही भयावह हो गयी दाने दाने को मोहताज परिवार मे पति पत्नी और पाॅच बच्चे एक तो गरीबी ऊपर से चार चार बेटियों के विवाह की चिंता माता पिता को दिन रात खाए जा रही थी बच्चों मे बडी बेटी अनामिका के शादी के योग्य होने की वजह से माता पिता ने किसी तरह से अपनी बेटी अनामिका का विवाह पास के गाॅव झखवा के गोविन्द प्रसाद के पुत्र वैजनाथ गोस्वामी से तय किया घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्होंने अपनी आप बीती समाज के प्रति हमेशा ही समर्पित रहने वाले समाज सेवी अनित शुक्ला जी को बताई जैसे ही यह बात अनित शुक्ला जी को पता चली उन्होंने तुरंत ही विवाह का पूरा खर्चा अपने जिम्मे ले लिया और परिवार से कहा कि आपकी बेटी की शादी हम बहुत ही धूमधाम से करेंगे आप किसी भी चीज की फिक्र ना करें अनित शुक्ला के रहते हुए किसी भी गरीब को चिंता करने की कोई जरुरत नही है आप परेशान न हों, उन्होंने तत्काल ही अपने खर्चे से शादी की सारी तैयारियां करवा कर बहुत ही धूम धाम से बिवाह सम्पन्न करवाया अनामिका से पूछे जाने पर अनामिका ने कहा की अनित शुक्ला भैया मेरे लिए तो साक्षात भगवान बनकर ही आए तो वहीं अनामिका माॅता ने कहा की मैने पिछले जन्म मे कोई बहुत बडा पुन्न का काम किया था जो भगवान ने मेरी मदद के लिए अनित भैया को भेजा अनित भैया हम जैसे गरीबों के लिए भगवान के भेजे फरिस्ते से कम नही हैं इस सराहनीय कार्य को जो भी सुन रहा है ऐसे समाज सेवी की तारीफ मे उसके पास शब्द कम पड जा रहे हैं।मौके पर सुनील मिश्र साजन, रज्जन दूबे, राम आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।