अयोध्या : खण्ड़ासा पुलिस ने डेढ़ किलों गाँजे के साथ तस्कर को भेजा जेल

0

अमानीगंज(अयोध्या) ! खण्डासा पुलिस ने गश्त के दौरान करिया का पुरवा चौराहा सें एक गांजा तस्कर को दबोच लिया। तलाशी में तस्कर के पास से डेढ़ किलों गाँजा बरामद हुआ। खण्ड़ासा पुलिस नें तस्कर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा दिया। खण्ड़ासा पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के दिशा निर्देशन मे अपराध एंव अपराधियो एंव नशीला पदार्थ बेचने वालो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कुशल पर्वेक्षण मे थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना स्थानीय के उपनिरीक्षक मुकुल भारती व का0 अभिषेक यादव दिनांक 21 जून को शाम 7:40 बजे क्षेत्र में गश्त कर रहे थे उसी समय मुखबिर खास से सूचना मिली की एक व्यक्ति बुलेट मोटर साइकिल से गांजा लेकर करियापुर गांव की ओर से चौराहे की तरफ आ रहा इस सूचना पर उपनिरीक्षक मुकुल भारती मय हमराह का0 अभिषेक यादव के करियापुर चौराहे पर पहुचे तो गांव की ओर से आ रही बुलेट रायल इनफील्ड पर सवार व्यक्ति पुलिस वालो को देखकर मोटर साइकिल पीछे की ओर मोड़कर भागना चाहा कि पुलिस वालो द्वारा पकड़ लिया गया जिसका नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम आलोक कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी भीखी का पुरवा थाना खण्डासा अयोध्या बताया । तथा उसके कब्जे से नाजायज एक किलो पाँच सौ ग्राम (1.500 ग्रा0) गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त आलोक कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है।बीते कुछ महीनों से क्षेत्र में गांजे की अवैध तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस क्षेत्रीय लोगों द्वारा बराबर दी जा रही थी। लेकिन पुलिस क्षेत्रीय लोगों की शिकायत को नकारती रही और यह धंधा खंडासा और कुमारगंज थाना क्षेत्र में पूरी तरह से फैल गया। विगत वर्ष कार सवार तीन युवकों को पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था लेकिन पर्याप्त कार्यवाही न होने से तस्करों का मनोबल बढ़ता गया और क्षेत्र के कई स्थानों पर इस धंधे ने अपनी जड़ जमा ली। सूत्रों की माने तो पुलिस और आबकारी विभाग के गठजोड़ और देखरेख में यह धंधा पूरे क्षेत्र में चल रहा है। खंडासा चौकी इंचार्ज के रूप में जब से अभिषेक त्रिपाठी की तैनाती हुई है तभी से वे अवैध तस्करों की नकेल कस रहे थे। फिलहाल क्षेत्र के मुख्य तस्कर आलोक कुमार की गिरफ्तारी हो जाने से गांजे की अवैध तस्करी करने वालों में हड़कम्प मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News