अयोध्या:नशीले पदार्थ व एक अदद देशी तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट:अनिल पाण्डेय
अयोध्या ( संवाददाता)
अयोध्या : नसीले पदार्थ व अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार
अमानीगंज(अयोध्या) ! खण्डासा पुलिस ने शनिवार कों अमरगंज से घटौली जाने वाली सडक पर डबल नहर पुलिया के पास से एक युवक को डायजापाम पाउडर व एक अदद तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन मे अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार ,का0 अरूण कुमार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अमरगंज से घटौली जाने वाली सडक पर डबल नहर पुलिया के पास समय करीब रात 9:10 बजे एक अभियुक्त उमेश प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी ग्राम रामनगर अमावासूफी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया । तलाशी में अभियुक्त के पास से 250 ग्राम डायजापाम पाउडर व एक अदद तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।