एसएसपी साहब,पड़ोसी महिला चलाती है सेक्स रैकेट, बदमाश खटखटाते हैं हमारे दरवाजे

मंदसौर. पड़ोस में किराये से रह रही एक महिला सेक्स रैकेट चलाती है। आए दिन उसके घर उपद्रवी लोग आते हैं। कई बार ये लोग हमारे घरों के दरवाजे खटकाकर बोलते हैं कि चलेगी क्या, कितने रुपए लेगी। सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला की इन हरकतों से तंग आ चुकी अभिनंदननगर निवासी महिलाअों ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। बताया कि महिला के आचरण के चलते पड़ोस में रह रहे कई परिवार शर्मिंदा हैं। उक्त महिला के कारण मोहल्ले में उपद्रवी लोगों की आवाजाही रहती है जिससे बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने में भी डरती हैं। मकान मालिक से लेकर संबंधित पुलिस थाने में भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उक्त महिला धमकी देती है कि मेरी पहचान ऊपर तक की है, तुम्हारे पति को घर से उठवा दूंगी।
