अयोध्या : डीएम ने जिला पुरुष और महिला अस्पताल का निरीक्षण  

0
अयोध्या। अम्बेडकर नगर में सीएमएस की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद अयोध्या जिला प्रशासन एलर्ट हो गया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आईएएस(प्रशिक्षु) प्रशांत नागर के साथ जिला चिकित्सालय महिला व पुरुष का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को आये हुए मरीजों एवं उनके तीमारदारों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व सोशर्ल डिस्टेन्सिंग का पालन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी श्री झा ने जिला महिला चिकित्सालय के एफपी कन्सल्टेण्ट, ओपीडी, स्त्री प्रसूति, आईसीटीसी, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, लेबर रूम, महिला वार्ड, एएनसी वार्ड तथा जिला चिकित्सालय पुरुष के स्क्रीनिंग कक्ष, आपातकालीन कक्ष, आपातकालीन वार्ड, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड महिला पुरुष का निरीक्षण किया । एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार रहे। अन्य सभी तीमारदारों को चिकित्सालय से बाहर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीज के साथ एक ही तीमारदार को आने दिया जाय और यदि उसके पास मास्क न हो तो उसे मास्क भी उपलब्ध कराया जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय परिसर में बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को भी तत्काल चिकित्सालय से बाहर निकालने का निर्देश दिया।स्टाॅफ को संक्रमण से बचाव हेतु विशेष ध्यान दिया जाय तथा सभी को सैनिटाइजर भी उपलब्ध करायी जाय।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी परखा जो कि सही पायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News