अयोध्या : आश्रय स्थल में तैनात कर्मचारियों ने बिना राशन किट दिए प्रवासी श्रमिकों को भेजा गांव
बीकापुर(अयोध्या) ! दूसरे प्रांतों से ट्रेन और बस द्वारा लाए जा रहे प्रवासी श्रमिकों को जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद आश्रय स्थलों पर राशन की किट देने में तहसील प्रशासन कोताही बरत रहा है। तहसील क्षेत्र के बेनीपुर निवासी करीब आधा दर्जन लोग मेहनत मजदूरी करने के लिए जालंधर में रहकर जीवन यापन कर रहे थे। लाक डाउन होने की वजह से काम धंधा बंद होने पर कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके ट्रेन द्वारा अयोध्या आए वहां से बस द्वारा भारती इंटर कॉलेज लाया गया। भारती इंटर कॉलेज में नाम पता दर्ज किया गया। और कुछ लोगों को देश दीपक महाविद्यालय तेंदुआ माफी आश्रय स्थल भेज दिया गया। कामगारो ने बताया कि आश्रय स्थल में रात भर रहने के बाद सुबह भोर में पैदल ही आश्रय स्थल में तैनात कर्मचारियों द्वारा बिना राशन किट दिए घर भेज दिया गया। जालंधर से गांव वापस आने वालों में धर्मेंद्र कुमार पुत्र गंगाराम, संगीता पत्नी धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र, देवेंद्र, सुरेंद्र कुमार, गोविंद कुमार शामिल है सभी लोगों ने बताया कि आश्रय स्थल पर उन्हें ना तो राशन के किट दी गई। और ना ही किसी वाहन से घर पहुंचाया गया। मजबूरी बस सभी लोग आश्रय स्थल से करीब 10 किलोमीटर पैदल अपने घर पहुंचे।