रूदौली:कुढ़ा सादात गांव को घोषित किया गया कंटेंटमेंट ज़ोन व आस पास के तीन किमी परिक्षेत्र को घोषित किया गया बफ़र ज़ोन

कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद कुढ़ा सादात गांव को कंटेंटमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है,जिसके लिए गांव को आने वाले सभी छः रास्तो पर बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।इसके अलावा ढाई किमी के परिक्षेत्र को बफ़र जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके लिए रौजागांव अलियाबाद मोड़,आसुमऊ मोड़,फिरोजपुर मोड़,भेलसर चौराहा मोड़,गुलचप्पा मोड़ सभी पांचों मोड़ पर बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।एएसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि कंटेंटमेंट ज़ोन में बाहर निकलना व आना दोनो मना है,बफ़र ज़ोन में कुछ रियायतें दी जाएगी।नेशनल हाइवे बाधित नही रहेगा।
