July 27, 2024

अयोध्या : क्वारन्टीन व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मवई ब्लॉक प्रमुख की अपील

0

मवई(अयोध्या) ! 12 मई को मवई ब्लॉक के गुलाम हसन पुरवा गांव में मुम्बई से आये व्यक्ति की शुक्रवार की शाम कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है।इस स्थित में मवई ब्लॉक प्रमुख व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी ने गुलाम हसन पुरवा गांव वासियों सहित सभी ब्लॉक वासियों से खास अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान कोई भी व्यक्ति हताश न हो।धैर्य बनाते हुए संयमित रहे।लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।यदि बहुत जरूरी न हो तो घर से कदापि न निकले।शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहे।मुंह को गमछा मास्क आदि से ढके रहे।आपकी सुरक्षा में पुलिस व प्रशासनिक अफसर मुस्तैद है।कोई खास समस्या हो तो इनके मो0 न0- 9839571200 पर अवगत कराएं।समय से निदान किया जाएगा।खास बात ये है कि आपके गांव में कई अन्य प्रदेश से भी लोग लौट के आए है।ऐसे लोग 14 दिन तक होम क्वारन्टीन जरूर रहे।सभी जागरूक बने एहतिहात बरते हम सब आपके साथ है।कोरोना हारेगा हम सब जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News